scorecardresearch
 
'सत्याग्रह' का मतलब बता रहे राहुल गांधी का वीडियो काट-छांटकर वायरल?: फैक्ट चेक

'सत्याग्रह' का मतलब बता रहे राहुल गांधी का वीडियो काट-छांटकर वायरल?: फैक्ट चेक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें वो ये कहते दिखते हैं कि सत्याग्रह का मतलब है- 'सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो'. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लोग राहुल पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने सत्ता के मोह में महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन का अर्थ ही बदल दिया. क्या है सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Listen and follow फ़ैक्ट चेक