दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिये यही दावा किया जा रहा है. तस्वीर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के पैर वाले हिस्से पर कुछ दरारें नजर आ रही हैं. साथ ही मूर्ति पर सीढ़ियां टिकी भी देखी जा सकती हैं. दरअसल, गुजरात में भीषण बारिश और बाढ़ की वजह से कई इलाकों में भारी तबाही की खबरें लगातार आ रही हैं. इसी के मद्देनजर गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर ये दावा किया जा रहा है. क्या है इन दावों की सच्चाई, फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.