सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के ज़रिये देश में होने वाले रेल हादसों का ठीकरा मुसलमानों पर फोड़ा जा रहा है. इस वीडियो में तीन लड़कों को रेल की पटरी पर खड़े देखा जा सकता है. इनमें से एक पटरी के नट-बोल्ट ढीले करने की कोशिश कर रहा है. पोशाक से ये लड़के मुस्लिम दिखते हैं और तमाम लोग इन्हें भारत में कहीं की घटना मानकर बुरा-भला कह रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि इन दुर्घटनाओं के पीछे साजिश है लेकिन विपक्षी नेता चुप हैं. कई लोग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इनके खिलाफ कारवाई करने की मांग भी कर रहे हैं. यही नहीं, रेल ट्रैक के आसपास से मुसलमानों की झुग्गी-झोपड़ियां हटाने की मांग भी हो रही है. मगर क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में