scorecardresearch
 
Advertisement
महाराष्ट्र के एक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिला? फैक्ट चेक

महाराष्ट्र के एक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिला? फैक्ट चेक

भारी भीड़ का एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के एक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को एक भी वोट मिलने न पर वहां के लोगों ने जमकर हंगामा किया. दावे के मुताबिक, अवधान नामक इस गांव के ज्यादातर लोग कांग्रेस समर्थक हैं और उन्होंने जब देखा कि कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल बाबा रोहिदास पाटिल को एक भी वोट नहीं मिला, तो उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. वीडियो में काफी सारे लोग इकट्ठा दिख रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही, वो हाथ ऊपर उठाकर हल्ला भी मचा रहे हैं.  एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "चुनाव नतीजों में धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे महाराष्ट्र के एक गांव के सैंकड़ों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, इनके गांव में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिला है! प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका गांव प्रचंड कांग्रेस समर्थित लोगों का है और उन्होंने कांग्रेस को वोट डाले थे. गाँव का नाम अवाधान बताया गया है जहां से कुणाल बाबा पाटिल प्रत्याशी थे." इस वायरल वीडियो का सच क्या है, सुनिए ‘फैक्ट चेक’ पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक