scorecardresearch
 
Advertisement
सीएम योगी की सलमान खान को माफी मांगने की सलाह वाली बात झूठ है!:फैक्ट चेक

सीएम योगी की सलमान खान को माफी मांगने की सलाह वाली बात झूठ है!:फैक्ट चेक

पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान और पप्पू यादव समेत कई नेताओं और अभिनेताओं को तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वाले कई आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं, लेकिन बिश्नोई गैंग लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो कथित तौर पर सलमान खान को लेकर चिंता जता रहे हैं. वो कहते हैं, “सलमान की कौन चिंता नहीं हो रही है? उसको मकान मिल रहा है, उसको खाने के लिए मिल रहा है, उसके लिए उपचार के लिए मिल रहा है. लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने. कानून भारत के अनुसार मानें, भारत के संविधान को सम्मान करे. संविधान के अनुसार, देश चलेगा. शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन शरीयत संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता है. और वो इस बात को मानें.” फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “सलमान माफी मांग ले बात खत्म. लॉरेंस बिश्नोई समाज माफ कर देगा. योगी आदित्यनाथ.” क्या है इस वायरल वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक