scorecardresearch
 
Advertisement
चंद्रयान-3 ने भेजा मून का इनसाइड व्यू वीडियो?: फैक्ट चेक

चंद्रयान-3 ने भेजा मून का इनसाइड व्यू वीडियो?: फैक्ट चेक

चंद्रमा की सतह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें चांद की सतह को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है, जिसमें कई सारे गड्ढे मौजूद हैं. वीडियो में देशभक्ति गीत भी बज रहा है. ऐसा लग रहा है कि अंतरिक्ष में चांद के चारों ओर घूमती हुई किसी चीज ने इसे शूट किया है. वीडियो के आखिर में चांद से कुछ दूर मौजूद पृथ्वी भी दिखाई दे रही है. दावा हो रहा है कि ये वीडियो चंद्रयान-3 ने शूट किया है. क्या है इस वीडियो की हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक