चंद्रमा की सतह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें चांद की सतह को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है, जिसमें कई सारे गड्ढे मौजूद हैं. वीडियो में देशभक्ति गीत भी बज रहा है. ऐसा लग रहा है कि अंतरिक्ष में चांद के चारों ओर घूमती हुई किसी चीज ने इसे शूट किया है. वीडियो के आखिर में चांद से कुछ दूर मौजूद पृथ्वी भी दिखाई दे रही है. दावा हो रहा है कि ये वीडियो चंद्रयान-3 ने शूट किया है. क्या है इस वीडियो की हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक