scorecardresearch
 
Advertisement
शपथ समारोह से पहले NDA की बैठक में भड़क गए चंद्रबाबू नायडू? सुनिए सच: फैक्ट चेक

शपथ समारोह से पहले NDA की बैठक में भड़क गए चंद्रबाबू नायडू? सुनिए सच: फैक्ट चेक

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने क्या पीएम मोदी और एनडीए गठबंधन के मंत्रियों के शपथ समारोह से पहले नाराजगी जाहिर की? सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ लोग कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं. वीडियो किसी सदन का लगता है, जहां अपनी सीट के पास खड़े होकर चंद्रबाबू नायडू को तेलुगू में तल्ख लहजे में कुछ बोलते हुए देखा जा सकता है. अपनी बात खत्म करने के बाद नायडू हाथ जोड़ते हैं और सदन से बाहर निकल जाते हैं. क्या है इस वायरल वीडियो की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक