दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा में आग लगने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीर में बिल्डिंग से आग की बड़ी बड़ी लपटें उठती दिख रही है. इसके ठीक ऊपर काले धुएं का गुबार भी नज़र आ रहा है. फोटो के साथ दावा हो रहा है कि इसी महीने बुर्ज ख़लीफ़ा में ये भयंकर आग लगी. क्या है इस मामले की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक