राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर कई ऐसे बयान दिए हैं जिससे देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. सत्ताधारी दल एनडीए के नेताओं ने इसे लेकर राहुल गांधी की जमकर आलोचना की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर कटिंग की फोटो धड़ल्ले से शेयर की जा रही है और दावा किया जा रहा है कि अब अमेरिकी अखबार भी राहुल गांधी के बयानों की आलोचना कर रहे हैं. ये न्यूजपेपर कटिंग अंग्रेजी में है, जिसका अनुवाद है, "अमेरिकी पूछ रहे हैं, राहुल भारत के हैं या पाकिस्तान के?" अखबार पर 'सैन फ्रांसिस्को' लिखा है और 31 मई की तारीख लिखी हुई है. क्या है इसकी हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक