इज़रायल और हमास के बीच जंग जारी है. देश में सोशल मीडिया पर लोग इज़राइल और फिलिस्तीन को अपना सपोर्ट और सहानुभूति ज़ाहिर कर रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अक्षय कुमार है और उनके चेहरे के एक तरफ भारत का और दूसरी तरफ फिलिस्तीन का झंडा छपा हुआ दिखता है. इसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस बात की पड़ताल की तो कोई और ही सच्चाई सामने आई. क्या है इस घटना का सच, सुनिए "फैक्ट चेक" पॉडकास्ट में.