scorecardresearch
 
Advertisement
थप्पड़ विवाद के बाद मीडिया ने कंगना से पूछा- किस गाल पर थप्पड़ पड़ा?: फैक्ट चेक

थप्पड़ विवाद के बाद मीडिया ने कंगना से पूछा- किस गाल पर थप्पड़ पड़ा?: फैक्ट चेक

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अदाकारा कंगना रनौत को सीआईएसफ कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारे जाने का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो इसका समर्थन करते हुए मंडी सांसद का मजाक उड़ा रहे हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर हुए विवाद के बाद ‌कंगना से एक रिपोर्टर ने यह पूछ लिया कि उन्हें किस गाल पर थप्पड़ पड़ा है.वायरल वीडियो में भीड़ से घिरी कंगना रनौत को सुरक्षा घेरे में कहीं से आते हुए देखा जा सकता है. उनके आसपास कुछ मीडिया संस्थानों के माइक भी दिख रहे हैं, क्या है पूरी सच्चाई सुनिए, ‘फैक्ट चेक’ में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक