scorecardresearch
 
Advertisement
तमिलनाडु में सनातन धर्म के पक्ष में निकाला गया भारी-भरकम जुलूस?: फैक्ट चेक

तमिलनाडु में सनातन धर्म के पक्ष में निकाला गया भारी-भरकम जुलूस?: फैक्ट चेक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में बयान दिया था कि सनातन का सिर्फ विरोध ही नहीं करना चाहिए बल्कि उसे समाप्त ही कर देना चाहिए. इस बयान के सामने आते ही देशभर के कई हिंदू संगठनों और नेताओं ने इसे लेकर आक्रोश जाहिर किया. कई जगह उदयनिधि के पुतले जलाए गए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया.   इन सबके बीच किसी सड़क पर नाचते-झूमते हुए लोगों की भारी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस भीड़ में कुछ लोगों ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे हैं. कुछ भगवा झंडे भी लहराते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये नजारा तमिलनाडु का है जहां सनातन धर्म अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है. क्या इस पोस्ट की सच्चाई सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक