हर किसी के इंस्टाग्राम फ़ीड पर दिखने वाले अंकुर अग्रवाल अपने वीडियोज़ में कई तरह के किरदार निभाते हैं, कभी चाचा, कभी मामा, कभी जीजा, तो कभी पुलिसवाले. लोग उनके टैलेंट की तुलना अब AI से करने लगे हैं. लेकिन कॉमेडी शुरू करने से पहले अंकुर ने ज़िंदगी में कई मोड़ देखे. जब उन्होंने कॉमेडी वीडियोज़ बनाना शुरू किया तो कोई देखने वाला नहीं था, फिर ऐसा क्या हुआ कि वो अचानक वायरल हो गए? सुनिए ‘पढ़ाकू नितिन’ में.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.