scorecardresearch
 
Advertisement
Trump अब Putin से NATO को भिड़ाएंगे और क्या India के लिए फैसले की घड़ी आ गई?: पढ़ाकू नितिन, Ep 220

Trump अब Putin से NATO को भिड़ाएंगे और क्या India के लिए फैसले की घड़ी आ गई?: पढ़ाकू नितिन, Ep 220

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है. अगर पुतिन ने यूक्रेन के साथ शांति नहीं की, तो रूस और उसके साथियों को भारी कीमत चुकानी होगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, अमेरिका यूक्रेन को एडवांस हथियार और लंबी दूरी की मिसाइलें देगा लेकिन इनकी क़ीमत यूरोपीय देश मिलकर चुकाएंगे और इसी के साथ NATO फिर से चर्चा में है, वही NATO, जिससे इस जंग की शुरुआत जुड़ी थी. तो क्या 50 दिन बाद जंग थमेगी या और भड़केगी? क्या अमेरिकी हथियार यूक्रेन के लिए गेम चेंजर बनेंगे या रूस और आक्रामक हो जाएगा? और भारत के लिए क्या अब तटस्थ रह पाना मुश्किल हो जाएगा? सुनिए 'पढ़ाकू नितिन' में.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

Advertisement
Listen and follow पढ़ाकू नितिन