कुछ ही महीनों पहले हमने इज़रायल-फिलिस्तीन संकट और अफ़गानिस्तान में तालिबान की वापसी पर बात की थी. अब साल के अंत में, एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय संकट सामने है—सीरिया में विद्रोहियों ने तख़्तापलट कर राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया है. पचास वर्षों से सत्ता में काबिज़ असद परिवार इस बार विद्रोहियों के सामने टिक नहीं पाया. इस जटिल स्थिति को समझने के लिए हमने जियोपॉलिटिक्स विशेषज्ञ और सीनियर जर्नलिस्ट प्रकाश के रे को आमंत्रित किया है. इस एपिसोड में चर्चा करेंगे—बशर अल-असद की विफलता, सीरिया के टूटने से संभावित लाभार्थी, मिडिल ईस्ट में अस्थिरता, और इस घटना का भारत पर प्रभाव.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.