scorecardresearch
 
उस दिन दाऊद को ठिकाने लगा देते डोभाल, लेकिन... Feat. शम्स ताहिर खान: पढ़ाकू नितिन, Ep 79

उस दिन दाऊद को ठिकाने लगा देते डोभाल, लेकिन... Feat. शम्स ताहिर खान: पढ़ाकू नितिन, Ep 79

दाऊद इब्राहिम से आमना-सामना करना भारतीय खुफिया एजेंसियों से लेकर हर क्राइम रिपोर्टर का सपना रहा है. खास कर पिछले 30 सालों से हर भारतीय ने चाहा है कि डॉन को पाकिस्तान से लाकर भारत की जेल में डाला जाए. इस बार 'पढ़ाकू नितिन' में क्राइम रिपोर्टिंग की सबसे मशहूर आवाज़ शम्स ताहिर खान से सुनिए कि डी कंपनी का मालिक कहां है, किस हाल में है, क्या कर रहा है, साथ ही वो किस्सा भी जब अजीत डोभाल उसका खात्मा करने ही वाले थे.

Listen and follow पढ़ाकू नितिन