
पुलिस सिस्टम में सुधार की बात बहुत होती है लेकिन हो क्यों नहीं रहा? 'पढ़ाकू नितिन' में आज के मेहमान पद्मश्री प्रकाश सिंह ने तो इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक में लड़ी मगर सरकारें खेल कर गईं. आज की बैठकी में नितिन ठाकुर संग उनके साढ़े तीन दशक के तजुर्बे सुनिए और सोचिए कि पुलिस सुधरेगी कब और उसे सुधरने कौन नहीं दे रहा?
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

Pilot ने खोले IndiGo और Aviation Industry के दबे राज़! : पढ़ाकू नितिन