पढ़ाकू नितिन का पहला ऐपिसोड है बाबर पर. क्यों वो हिंदुस्तान आया? क्यों वापस नहीं लौटा? बाबरनामा के कुछ पन्ने ग़ायब होकर कहां पहुँचे? बाबर को भारत में क्या पसंद था और क्या नापसंद? ऐसे तमाम सवालों के जवाब तलाशते हुए उसके दिमाग़ की सैर पर निकलेंगे अमेरिका की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में पढ़ानेवाले प्रोफेसर मुक्तदर खान के साथ पढ़ाकू नितिन में.
इस बातचीत में सुनिए:
- बाबर ख़ुद मुग़ल था लेकिन क्यों उसे इस शब्द से सख़्त नफ़रत थी?
- हिंदुस्तान पर हमले से पहले क्यों बाबर ने तोहफ़े में आम और पान माँगे थे?
- बाबर ने कई जंग जीतीं तो उसके पास जीत की कौन सी तकनीक थी?
- ‘तुरकुल’ गाली का सही मतलब क्या है और क्यों प्रोफ़ेसर खान को ये गाली एक बच्चे ने दी?
- पूरब में राज करने के बावजूद बाबर और हुमायूँ हमेशा पश्चिमी मुल्कों की तरफ़ क्यों देखते रहते थे?
- क्यों प्रोफ़ेसर खान को लगता है कि बाबर और अकबर बचपन में मोलेस्ट हुए होंगे?
- अकबर ने जो बाबरनामा किताब छपवाई वो कहां गई, उसका क्या हुआ?
- किस सुल्तान की बूढ़ी माँ ने बाबर को खाने में ज़हर देकर मारने की कोशिश की?
साउंड मिक्सिंग: कपिल देव सिंह
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.