scorecardresearch
 
Advertisement
Pakistan Army की दरिंदगी, Taliban का साथ और Iran से नफरत पर क्या बोले Germany में बैठे बलूच नेता: पढ़ाकू नितिन, Ep194

Pakistan Army की दरिंदगी, Taliban का साथ और Iran से नफरत पर क्या बोले Germany में बैठे बलूच नेता: पढ़ाकू नितिन, Ep194

बलूचिस्तान की आज़ादी की गूंज दुनिया भर में सुनाई दे रही है और ऐसी ही एक बुलंद आवाज़ हैं मुमताज़ बलोच. तुरबत से ताल्लुक रखने वाले मुमताज़ फिलहाल जर्मनी में निर्वासन का जीवन बिता रहे हैं. छात्र जीवन से ही आज़ादी की तहरीक से जुड़े, पहले बलूच स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन फ्रीडम के सदस्य रहे और अब फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट का हिस्सा हैं.  

इस पॉडकास्ट में हमने मुमताज़ से पूछा – ईरान से आज़ादी की मांग क्यों उतनी ज़ोर से नहीं उठती जितनी पाकिस्तान से? बाग़ियों को हथियार कहां से मिलते हैं? उन्हें पाकिस्तान से भागने की नौबत क्यों आई? और बलूचिस्तान को दुनिया से कैसी मदद की उम्मीद है?


 

Advertisement
Listen and follow पढ़ाकू नितिन