हिंदुस्तान और दुनियाभर में अंग्रेज़ी हुकूमत के लिए खून बहाने वाले ज़्यादातर सिपाही हिंदुस्तानी थे. अंग्रेजों ने उनकी फ़ौज कैसे तैयार की और कैसे उन्हें लगातार बरगलाते रहे? इस पॉडकास्ट में रविंद्र राठी ने नितिन ठाकुर को आज़ादी की लड़ाई के कई नए और दिलचस्प पहलू सुनाए. रविंद्र के नाना ने अंग्रेज़ी सेना में कई साल गुज़ारे और अखिरकार अपने अफसर से लड़कर गांव लौट आए.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.