
देश का सबसे पुराना मंदिर कहां है, मंदिर में गुंबद कैसे आ गए, पुरानी इमारतों को कैसे बचाया जाता है और हमारे आसपास ऐतिहासिक जगहें कौन सी हैं जिनको हमने इग्नोर कर रखा है.. इस बार 'पढ़ाकू नितिन' की बैठकी में कंज़र्वेशन आर्किटेक्ट सुशांत भारती का आना हुआ है। उन्होंने हिस्ट्री की कई खिड़कियां खोलीं. आइए, ज़रा झांकिए.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.


Pilot ने खोले IndiGo और Aviation Industry के दबे राज़! : पढ़ाकू नितिन