आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जो अब हमारे रोजमर्रा के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है. बैंक अकाउंट खोलवाना हो, नौकरियों के फॉर्म भरना हो या घर,जमीन,गाड़ी खरीदना हो. हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड कितने तरह के होते है.क्या आपको ये पता है कि एक आधार कार्ड ब्लू भी होता है. तो क्या होता है ब्लू आधार, ये आपके आधार कार्ड से कितना अलग है, ये क्यों बनवाया जाता है और इसके बनवाने का पूरा प्रोसेस क्या है. सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ के इस एपिसोड में.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : कपिलदेव सिंह