scorecardresearch
 
Advertisement
कौन होते हैं नागा साधु? कुंभ मेले में कहां से आते हैं और कुंभ के बाद कहां चले जाते हैं? ज्ञान ध्यान

कौन होते हैं नागा साधु? कुंभ मेले में कहां से आते हैं और कुंभ के बाद कहां चले जाते हैं? ज्ञान ध्यान

महाकुंभ मेले में नागा साधु सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होते है. नागा साधु मुख्य रूप से अखाड़ों के सदस्य होते हैं, जिनकी संख्या भारत में 13 है. इन अखाड़ों का एक लंबा इतिहास और परंपरा है. नागा साधु बनने की प्रक्रिया क्या है? उन्हें किस कठोर तपस्या और योगाभ्यास से गुजरना पड़ता है? वे महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए कहां से आते हैं और कुंभ के बाद ये कहां चले जाते हैं? नागा साधुओं से जुड़ी सारी जानकारी सुनिए ज्ञान ध्यान के इस एपिसोड में.

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान