एक Y शेप्ड सुंदर सा दिखने वाला, चमकता हुआ वाइन ग्लास और उसके अंदर तैरती लाल या सफेद वाइन. आप पीते हों या नहीं ये सीन इंट्रीग तो ज़रूर करता है. तो आज का एपिसोड वाइन के नाम ही. क्यों इसे इतना क्लासी माना जाता है? अच्छी वाइन की पहचान कैसे करें? सफेद वाइन और लाल वाइन में क्या फर्क होता है और वाइन पीने का सही तरीका क्या है? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ के इस एपिसोड में.
प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती