भारत में वैसे तो बहुत से धर्म को मानने वाले लोग हैं लेकिन क्रिकेट एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों के लोगों को एक मंच पर लेकर आता है. गली क्रिकेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तक. गली क्रिकेट के बाउंड्री का नियम तो वहां के खिलाड़ी ही अपने सहूलियत के हिसाब से तय कर लेते हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ग्राउंड का नियम आईसीसी तय करता है. मसलन ग्राउंड का आकार, बाउंड्री की दूरी, पिच की क्वालिटी, लाइटिंग, ड्रेसिंग रूम, स्टैंड और सुरक्षा इंतजाम कैसा होना चाहिए. सुनिए आज के 'ज्ञान-ध्यान' में.
साउंड मिक्स:नितिन रावत