scorecardresearch
 
Advertisement
फ्रांस की सियासत से निकला 'स्टैच्यूमेनिया' क्या है जो इंडियन पॉलिटिक्स में छा गया?: ज्ञान ध्यान

फ्रांस की सियासत से निकला 'स्टैच्यूमेनिया' क्या है जो इंडियन पॉलिटिक्स में छा गया?: ज्ञान ध्यान

हम और आप जब अपने शहर में निकलते हैं तो कई महापुरुषों की मूर्तियां देखते हैं. इन मूर्तियों के पीछे कई तरह की राजनीति होती है. इन्हें कई लोग हीरो मानते हैं तो कई लोग विलेन. यही से शुरू होती है मूर्ति लगवाने का होड़ और उसका विरोध करने का दौर भी. इसी से निकला एक शब्द इन दिनों काफी चर्चा में है. जिसे स्टैच्यूमेनिया कहते हैं. तो चलिए आज के ज्ञान ध्यान में समझते हैं स्टैच्यूमेनिया क्या है, इस शब्द का जन्म कैसे हुआ, दुनिया के किस कोने से इसकी शुरुआत हुई और हिन्दुस्तान में स्टैच्यूमेनिया ने कब-कब राजनीति पर असर डाला?

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी 
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत
 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान