हरियाणा दो शब्दों से मिलकर बना है. ‘हरि और आयना’, ‘हरि’ का अर्थ होता है ईश्वर और ‘आयना’ का अर्थ होता है घर. मतलब हरियाणा का अर्थ हुआ ईश्वर का घर. हरियाणा का एक लंबा और समृद्ध इतिहास है. इसका संदर्भ महाभारत से लेकर वैदिक इतिहास में मिलता है. हरियाणा का आधिकारिक गठन 1 नवंबर, 1966 को हुआ था. लेकिन इसके गठन की पूरी प्रक्रिया क्या है? इसका इतिहास और साथ ही किस आयोग के सुझाव पर इसका गठन किया गया? सुनिए आज के ज्ञान-ध्यान में.
कोका कोला के चलते क्रिसमस में लाल रंग हुआ पॉपुलर?: ज्ञान ध्यान
फडणवीस का एंटी अर्बन नक्सल बिल UAPA से कितना अलग?: ज्ञान ध्यान