देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर, 2024 की रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 92 वर्ष के थे. उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री पद पर अपनी सेवाएं दी थीं. ‘ज्ञान ध्यान’ के इस एपिसोड में सुनिए कि निधन होने पर पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार कैसे किया जाता है? उनके अंतिम संस्कार में क्या प्रोटोकॉल होता है?
कोका कोला के चलते क्रिसमस में लाल रंग हुआ पॉपुलर?: ज्ञान ध्यान
फडणवीस का एंटी अर्बन नक्सल बिल UAPA से कितना अलग?: ज्ञान ध्यान