भारतीय रेलवे में आपने अलग-अलग रंग के ट्रेन कोचेस देखे होंगे. इनमें ज़्यादातर नीले और लाल रंग की ट्रेनें होती हैं, तो इनमें अंतर क्या है? क्यों इनके रंग अलग-अलग होते हैं? इन रंगों से इनकी क्या ख़ासियत पता चलती है? सुनिए ज्ञान-ध्यान के इस एपिसोड में अमन गुप्ता के साथ.