सरकार ने CAA का नोटिफिकेशन जारी कर गिया है और क्योंकि चुनावी साल है इसलिए इसपर हो-हल्ला होना तो लाज़मी है. सभी पार्टियां इस मुद्दे पर अपनी तैयारियों को धार देने में लगी हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि CAA की जो पूरी प्रक्रिया है वो कैसे काम करेगी. वो कौन लोग हैं जिन्हें इससे फायदा होगा. और क्या किसी को भी इससे डरने की ज़रूरत है? इसके एक्ज़िक्यूट होने के बाद क्या चुनौतियां होंगी जिन्हें सरकार को डील करना पड़ेगा. ध्यान से सुनिए ये खास पॉडकास्ट और जानिये CAA का पूरा ख़ाका ज्ञान ध्यान में गर्वित श्रीवास्तव से.
साउन्ड मिक्स: नितिन रावत