scorecardresearch
 
Advertisement
प्रेगनेंसी में परेशानी हो इससे पहले करें ये उपाय: हेलो डॉक्टर, Ep 204

प्रेगनेंसी में परेशानी हो इससे पहले करें ये उपाय: हेलो डॉक्टर, Ep 204

हाल ही में मेडिकल जर्नल Lancet की एक रिपोर्ट आई. जिसमें दावा किया गया कि साल 2050 तक भारत की जनसंख्या में भारी गिरावट देखने के लिए मिल सकती है. रिपोर्ट में इसका कारण महिलाओं के टोटल फर्टिलिटी रेट में डिक्लाइन बताया गया है. आज के एपिसोड में इस रिपोर्ट को तो खंगाले ही, साथ में समझेंगे कि महिलाओं के बीच फर्टिलिटी को लेकर क्या - क्या कन्सर्न है , परेशनियां है और इनसे कैसे निपटा जा सकता है. 'हेलो डॉक्टर' पॉडकास्ट में ये बातचीत होगी चेतना काला और मनिपाल हॉस्पिटल, द्वारका में Gynecologist Dt. Lt Col. Leena N Sreedhar के साथ. 

प्रड्यूसर: चेतना काला 
साउन्ड मिक्सिंग: नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर