मुंह की बदबू से लगभग हर कोई परेशान रहता है. लेकिन आखिर क्यों आती है मुंह से बदबू? अगर बदबू बहुत ज़्यादा आती है तो इसका इलाज क्या है? खाने में हमें किन चीज़ों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए और मुँह की बदबू किन बिमारियों की तरफ इशारा करती है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और आइडियल डेंटल केयर के डायरेक्टर डॉ अवि रामावत की बातचीत
आपका लिवर खतरे में है? शराब से खराब लिवर को कैसे रखें फिट? : हेलो डॉक्टर