टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीत कर ट्रॉफी का सूखा ख़त्म कर चुकी है. बारबाडोस में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हरा दिया. ये सब कैसे मुमकिन हुआ, एक वक़्त पर काफी मजबूत दिख रही साउथ अफ्रीका की टीम कैसे ये मुक़ाबला हार गई, इस ख़िताबी जीत के सूत्रधार कौन रहे, जसप्रीत बुमराह क्यों चुने गए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, विराट कोहली कैसे सबसे बड़े विलेन बनते बनते रह गए, इस बहुप्रतीक्षित जीत की सबसे ख़ूबसूरत बात क्या रही और यहाँ से टीम इंडिया का फ़्यूचर क्या रहने वाला है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, राहुल रावत और संदीप सिन्हा के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
रोहित और विराट का खेल ख़त्म...मिल गया साफ़ संदेश?: बल्लाबोल, S3E40
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32