scorecardresearch
 
Advertisement
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ में इन युवा तुर्कों पर रहेगी नज़र: बल्लाबोल, S3E10

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ में इन युवा तुर्कों पर रहेगी नज़र: बल्लाबोल, S3E10

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद अब टीम इंडिया जिम्‍बाब्‍वे से टकराने के लिए तैयार है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आईपीएल के कई स्‍टार प्‍लेयर्स को इंडियन टीम में जगह दी गई है. ऐसे में इस दौरे की अहमियत क्या है, किन खिलाड़ियों को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है, प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है और ज़िम्बाव्बे की टीम कितनी चुनौती पेश कर सकती है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और अक्षय रमेश के साथ.

साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल