टीम इंडिया अपने नए कोच गौतम गंभीर और नए T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर पहुंची है. ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी, तीन T20 मैचों में इंडियन टीम की प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है, कोच के तौर पर गौतम गंभीर के सामने सबसे अहम टास्क क्या है और चोट से जूझ रही श्रीलंकाई टीम कितनी बड़ी मुश्किल खड़ी कर पाएगी सूर्या एंड कंपनी के लिए, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29