scorecardresearch
 
Advertisement
Keylogger जो आपकी ज़िंदगी तबाह कर सकता है, इससे बचना कैसे है?: Tech Tonic, Ep 21

Keylogger जो आपकी ज़िंदगी तबाह कर सकता है, इससे बचना कैसे है?: Tech Tonic, Ep 21

Keylogger वो टूल है जिसका इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल्स करते हैं. आप इसे वायरस की तरह भी समझ सकते हैं. एक बार Keylogger आपके फोन या लैपटॉप में एंटर कर गया तो आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है. आपका पर्सनल डेटा एक्सेस हो सकता है. सवाल ये है कि इससे कैसे बच सकते हैं? वो कौन से कदम हैं जो आपको इस बला से सुरक्षित रख सकते हैं? बता रहे हैं Munzir Ahmad 'टेकटॉनिक' के इस ख़ास एपिसोड में.

Advertisement