परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लाया जाएगा. मौजूदा समय में भारत में टोल बूथ पर FASTag सिस्टम होता है जहां गाड़ियां में FASTag लगे होते हैं. स्कैन होने के बाद गाड़ी टोल प्लाजा पार करती है. सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन क्या है? ये काम कैसे करता है? इसके फायदे क्या हैं और नुकसान क्या हैं? Tech Tonic With Munzir के इस एपिसोड में Munzir बताएंगे ये पूरा सिस्टम काम कैसे करता है.
Google Chrome बिक रहा है! जानिए कब, कैसे और कितने में?: Tech Tonic