संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस सत्र में एक बार फिर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन सहित विपक्ष के बीच टकराव होने की संभावना है. 'रिपोर्टर्स ऑफ एयर' के इस एपिसोड में आज तक के रिपोर्टर (मौसमी सिंह, ऐश्वर्या पालीवाल, राहुल गौतम और जितेंद्र बहादुर सिंह) मिलकर संसद सत्र की अंदरूनी कहानियां साझा कर रहे हैं. वे बता रहे हैं कि किस नेता की किससे बिल्कुल नहीं बनती, कैसे राहुल गांधी अब संसद में सोनिया गांधी की भूमिका निभा रहे हैं और किन मुद्दों पर इस बार घमासान तय है.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : रोहन भारती