संसद का आख़िरी हफ़्ता भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. इसकी वजह बना एक बिल, जो PM, CM और मंत्रियों को हटाने से जुड़ा हुआ है. वहीं, NDA और INDIA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवार घोषित किए. इलेक्शन कमीशन तक विपक्ष के मार्च को लेकर भी कुछ नई बातें सामने आईं. इन सब घटनाओं को आज तक के रिपोर्टर ऐश्वर्या पालीवाल, पीयूष मिश्रा, मुनीष पांडे, हिमांशु मिश्रा और मंजीत नेगी ने कवर किया. 'रिपोर्टर्स ऑफ एयर' के इस एपिसोड में, आज तक के रिपोर्टर आपको वो सारी कहानियां बता रहे हैं जो आप तक नहीं पहुंच पाईं.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती