बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नए निर्देश दिए हैं. इसी बीच, आज तक की रिपोर्टर मौसमी सिंह ग्राउंड पर इसका मुआयना करके लौटीं. दूसरी तरफ, संसद से लेकर सड़क तक भी इसकी गूंज थी, जिसे आज तक के रिपोर्टर पीयूष मिश्रा, संजय शर्मा, राहुल गौतम और अमित भारद्वाज ने कवर किया. 'रिपोर्टर्स ऑफ एयर' के इस एपिसोड में आज तक के रिपोर्टर उस कहानी की परतें खोल रहे हैं, जो शायद कैमरों से दूर रह गई.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल