श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए देश भर से लोगों ने पांच हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का दान दिया है. एक अनुमान के मुताबिक, अयोध्या में बन रहे इस मंदिर पर करीब 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मंदिर के लिए न केवल देश के आम जनों ने, बल्कि कई पूंजीपतियों, नेताओं और जानी-मानी हस्तियों ने भी दिल खोलकर दान दिया. राम मंदिर के लिए दिए गए दान को लेकर अब एक और कथित खबर वायरल हो रही है. फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषिसुनक ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान में एक करोड़ रुपये का चेक दिया है. क्या है इस पोस्ट का सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक