scorecardresearch
 
Advertisement
प्रयागराज में लड़की के साथ हुआ गैंगरेप? वायरल दावे का सच जानिए: फैक्ट चेक

प्रयागराज में लड़की के साथ हुआ गैंगरेप? वायरल दावे का सच जानिए: फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं जिसमें एक महिला को रोते हुए मीडियाकर्मियों से बात करते देखा जा सकता है. महिला के रोने का कारण ठीक से समझ नहीं आता, लेकिन ऐसा लगता है कि वो बता रही हैं कि तीन दिन से उनकी लड़की गायब है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- "रोज 7-8 लड़के आते हैं और हमारे घरों के बाहर खड़े रहते हैं, वे एक लड़की को उठाते हैं और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करते हैं. पुलिस अधिकारी ठाकुर है, वो एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर देता है क्योंकि आरोपी उसी समुदाय से हैं. यह घटना फिल्म की नहीं बल्कि राम राज्य यूपी के प्रयागराज की है." क्या है इस मामले की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
 

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक