scorecardresearch
 
Advertisement
कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर सफाई पर बोलते रहे, इधर टॉयलेट के पानी से खाना बना दिया | भौंचक

कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर सफाई पर बोलते रहे, इधर टॉयलेट के पानी से खाना बना दिया | भौंचक

जबलपुर के सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल 6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज की New Academic ब्लॉक की बिल्डिंग में एक आयोजन हुआ था, जिसमें ISSP की ऐन्यूअल Conference थी. इस आयोजन में कई डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे। मेहमानों के लिए भोजन का भी प्रबंध था. इसी दौरान किसी ने देखा कि जिस पानी से भोजन पकाया जा रहा था, वो टॉइलेट के कमोड के बगल में लगे नल से लिया जा रहा था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, सुनिए भौंचक खबर में.

Advertisement
Listen and follow पांच मिनट