
पेड़ बोलते भी हैं, दुश्मन पर हमला करते हैं, चलते फिरते भी हैं. और तो और कीट-पतंगों को खा भी जाते हैं. कितने ही असाध्य रोगों का इलाज करते हैं. ये दुनिया वो है जहां आप अब तक शायद प्रवेश ना कर सके हों. इस बार 'पढ़ाकू नितिन' में सुनिए डॉ दीपक आचार्य से दिलचस्प कहानियां उन जंगलों, आदिवासी, पेड़-पौधों की जहां तक आप कभी गए नहीं.

Pilot ने खोले IndiGo और Aviation Industry के दबे राज़! : पढ़ाकू नितिन