
नेहरू अपने दौर के ऐसे नेता थे जो टकरावों को निमंत्रण देते थे. यही वजह है कि उनके दौर के सियासतदानों और बुद्धिजीवियों ने उनसे जमकर बौद्धिक विमर्श किया. इनमें इक़बाल, जिन्ना, पटेल, मुखर्जी भी शामिल थे. इस बार 'पढ़ाकू नितिन' में मेहमान के तौर पर शामिल हुए हैं इतिहास के दो छात्र जिन्होंने इन सभी ऐतिहासिक पात्रों को एक किताब में संजोया है, त्रिपुरदमन सिंह और अदील हुसैन.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

Pilot ने खोले IndiGo और Aviation Industry के दबे राज़! : पढ़ाकू नितिन