
उत्तराखंड की पिंडर घाटी जितनी दूर है उतनी ही रहस्यमयी और रोमांचक. अनिल यादव कमाल के घुमक्कड़ हैं. उन्होंने पूरा देश नापा है और इस बार बारी सोने से महंगी बिकने वाली 'कीड़ाजड़ी' के गढ़ पिंडर की थी. 'पढ़ाकू नितिन' के इस एपिसोड में आपको कमाल की कहानियां मिलेंगी और उस देस की झलक भी जहां आप अब तक नहीं पहुंचे होंगे.

Pilot ने खोले IndiGo और Aviation Industry के दबे राज़! : पढ़ाकू नितिन