कभी कोई आदमखोर शेर इंसान को मार देता है तो कभी बेकाबू हाथी मस्त होकर सब कुचलने निकल जाता है. जब जंगली काबू से बाहर हो जाते हैं तब कई बार उन्हें मारने का फैसला लिया जाता है. इस बार के 'पढ़ाकू नितिन' में सुनिए ख़तरनाक हो चुके जंगली जानवरों को काबू करने में एक्सपर्ट पिता-पुत्र नवाब शफत अली खान और उनके बेटे असगर अली खान को. वो बता रहे हैं कि इंसान-जानवरों के इस संघर्ष का समाधान क्या हो सकता है, चर्चित शेरनी ‘अवनि’ को मारने का विवादित किस्सा क्या है और क्या शिकार से इंसान-जानवर की आबादी का अनुपात ठीक हो सकता है?
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.