कभी न कभी हम सबने डॉक्टर से मिलने के लिए कई दिनों तक इंतज़ार किया ही होगा. क्योंकि बीमारी का सही डायग्नोसिस तो कोई एक्सपर्ट डॉक्टर ही कर सकता है. लेकिन क्या AI के आने से हम घर बैठे मुश्किल से मुश्किल बीमारी को पकड़ सकते हैं? क्या अब किसी को नहीं पड़ेगी डॉक्टर्स की ज़रूरत? क्या डॉक्टर्स अपने मरीज़ों का इलाज करने के लिए खुद AI का इस्तेमाल करते हैं? जानिये इन सभी सवालों के जवाब 'ज्ञान ध्यान' में
आपकी यादें सच हैं या फिर मंडेला इफ़ेक्ट का धोखा?: ज्ञान ध्यान
ब्लू वीज़ा क्या है और ये किन लोगों को मिल सकता है?: ज्ञान ध्यान