scorecardresearch
 
Advertisement
हवाई टिकट से महंगा होगा एयर टैक्सी का किराया?: ज्ञान ध्यान

हवाई टिकट से महंगा होगा एयर टैक्सी का किराया?: ज्ञान ध्यान

कभी ऐसा हुआ है कि आप ट्रैफिक में फंसे हों और ख्याल आए कि काश हवा में उड़ कर ऑफिस पहुंच जाते? अब ये पॉसिबल नज़र आता है और अनुमान है कि 2026 तक यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. भारत में भी इसी साल खबर आई थी कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच एयर टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी. मगर आखिर क्या है ये एयर टैक्सी? क्या इसके लिए हवाई जहाज़ पकड़ने की तरह एयरपोर्ट पर जाना पड़ेगा? हवाई टिकट के मुकाबले एयर टैक्सी का किराया कितना होगा? और इसकी चुनौतियाँ क्या हैं? सुनिए आज के ‘ज्ञान ध्यान’ में. 

प्रड्यूसर: अतुल तिवारी
साउंड मिक्स: नितिन रावत
 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान