फलों का राजा आम होता है या अनानास लोगों में इस बात को लेकर मतभेद है लेकिन अनानास खाने पर गले में झुनझुनी होती है इस बात पर किसी को मतभेद नहीं है. अनानास खाने के बाद गले में झुनझुनी होना आम बात है. लेकिन ऐसा होता क्यों है? ऐसा कितनी देर तक होता है? किन लोगों को अनानास खाने से बचना चाहिए? खाने के अलावा अनानास और कहां-कहां इस्तेमाल होता है? सुनिए ज्ञान-ध्यान के इस एपिसोड में.
बिना बिजली के लगने वाले झटके का सीक्रेट क्या है?: ज्ञान ध्यान